पटियाला में पुलिस-जैपाल भुल्लर गैंग के सदस्य के बीच मुठभेड़:गैंगस्टर को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, अवैध हथियार बरामद

पटियाला जिले में संगरूर-पटियाला बाईपास पर पुलिस और एक कुख्यात गैंगस्टर हरजिंदर सिंह लाडी के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से गैंगस्टर लाडी घायल हो गया।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई थाना बनूड़ और सीआईए पटियाला की संयुक्त टीम द्वारा की गई। बता दे कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हरजिंदर सिंह लाडी इलाके में मौजूद है।जब पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी हरजिंदर सिंह लाडी ने पुलिस पर तीन से चार राउंड फायरिंग की। घायल को अस्पताल में कराया भर्ती मामले की जानकारी देते हुए डीआईजी कुलदीप सिंह चहल ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी संगरूर-पटियाला बाईपास के पास आया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हरजिंदर को रोकने की कोशिश की, इस दौरान उसने पुलिस पार्टी पर 4 राउंड फायर किए। पुलिस ने भी जवाब दिया जिससे उसे गोली लगी। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अवैध हथियार बरामद कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर कई गंभीर मामले दर्ज है। आरोपी के पास से अवैध हथियार को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब में शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत पूरी रेंज से 126 लोगों को गिरफ्तार किया। अकेले पटियाला में हमने 60 लोगों को अरेस्ट किया है।