पटियाला में खाटू श्याम मंदिर बनकर तैयार:22 जनवरी को मूर्ति स्थापना होगी, शिवसेना अध्यक्ष बोले- सपने में आदेश देकर भगवान ने खुद बनवाया

पटियाला में भगवान श्री खाटू श्याम जी का एक विशाल मंदिर बनकर तैयार हो गया है। इस मंदिर में 22 जनवरी को सुबह 11 बजे भगवान श्री खाटू श्याम जी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। मंदिर में सनातन विधि के अनुसार पूजा-पाठ कल से ही शुरू हो चुके हैं। शिवसेना शिंदे ग्रुप के पंजाब अध्यक्ष हरीश सिंगला ने बताया कि यह मंदिर भगवान श्री खाटू श्याम जी की प्रेरणा से बना है। उन्होंने कहा, "भगवान श्री खाटू श्याम जी मेरे सपने में आए और उन्होंने खुद ही अपना मंदिर बनवा लिया।" सिंगला के अनुसार, भगवान ने स्वयं सब कुछ करवाया और पटियाला शहर में यह विशाल मंदिर स्थापित हुआ। इस अवसर पर हरीश सिंगला ने भगवान श्री खाटू श्याम जी के भक्तों और पटियाला वासियों से अपील की है कि वे सभी 22 जनवरी को बड़ी संख्या में पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस कार्यक्रम में शिवसेना शिंदे ग्रुप के पंजाब अध्यक्ष हरीश सिंगला के साथ उनकी टीम के सदस्य भारतीदीप ठाकुर, राजिंदर पवार, दीपांशु तोमर, रमनीत हैपी, गौरव वर्मा, आर.के. बॉबी, मोहित शर्मा, राजिंदर सिंगला, प्रदीप गोयल, सुनील कुमार, पियूष गोयल और मनीदीप कांबोज आदि मौजूद रहे।