पटियाला में BJP में शामिल हुए AAP-कांग्रेस के नेता:पूर्व सांसद परनीत कौर ने दिलाई सदस्यता, सिरोपा पहनाकर किया स्वागत
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
पटियाला जिले के राजपुरा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ी मजबूती मिली है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई प्रमुख नेता भाजपा में शामिल हो गए। पूर्व सांसद परनीत कौर और भाजपा नेता जगदीश कुमार जग्गा ने सभी को पार्टी का सिरोपा पहनाकर औपचारिक रूप से भाजपा शामिल कराया। भाजपा में शामिल होने वाले मुख्य चेहरों में दिनेश मेहता (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी, राजपुरा), जगदीप सिंह (पूर्व पार्षद, वार्ड नंबर 28, कांग्रेस), नवदीप सिंह, अमरिंदर सिंह आलूणा बसंतपुरा और दीपक कुमार शामिल हैं। AAP सरकार की नीतियों से ऊब चुकी जनता : पूर्व सांसद इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए परनीत कौर ने कहा कि पंजाब के लोग सत्ताधारी AAP सरकार की नीतियों और खोखले वादों से पूरी तरह ऊब चुके हैं। उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति और विकास की गति ठप होने का आरोप लगाया। परनीत कौर ने कहा कि लोग अब भाजपा को एकमात्र विश्वसनीय विकल्प के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि दिन-प्रतिदिन बढ़ता भाजपा का काफिला यह साबित करता है कि आने वाला समय भाजपा का है। हर कार्यकर्ता को मिलेगा पूरा मान-सम्मान : परनीत पूर्व सांसद परनीत कौर ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले हर कार्यकर्ता और नेता को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य पंजाब को फिर से खुशहाली की राह पर लाना है और इस मिशन में इन अनुभवी साथियों का साथ पार्टी को और शक्ति प्रदान करेगा। भाजपा नेता जगदीश कुमार जग्गा ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि, मेहनती नेताओं के आने से राजपुरा और आसपास के इलाकों में पार्टी की स्थिति और मजबूत होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये सभी नेता पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुंचाने के लिए पूरी लगन से काम करेंगे और उन्हें सौंपी गई हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।



