पटियाला में 'धियों की लोहड़ी' कार्यक्रम:स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह बोले- बेटियां खुशहाली होंगी, तो पंजाब और देश भी समृद्ध होगा
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
पटियाला में मंगलवार को 'धियों की लोहड़ी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों और महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि लोहड़ी और माघी पंजाब के अत्यंत महत्वपूर्ण त्योहार हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार हर वर्ष 'धियों की लोहड़ी' का आयोजन समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को और मजबूत करने के उद्देश्य से करती है। बेटियों को समान अवसर प्रदान करना जरुरी : स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि बेटियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल और उनके सर्वांगीण विकास के लिए समान अवसर प्रदान करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि बेटियां स्वस्थ और खुशहाल होंगी, तो पूरा परिवार, पंजाब और देश भी स्वस्थ और समृद्ध होगा। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि बेटियों को पढ़ाई और खेलों में पूरे अवसर मिलने चाहिए, क्योंकि वे हर क्षेत्र में अपने भाइयों से आगे बढ़कर परिवार और देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बेटियां माता-पिता की सेवा करती हैं और समाज की मजबूती का प्रतीक हैं।



