पटियाला में पुलिस ने ड्राइवरों को बांटे हेलमेट:बिना हेलमेट चला रहे थे बाइक, ट्रैफिक नियमों के बारे में किया जागरूक

पटियाला जिले राजपुरा के फुवारा चौक पर रोड सेफ्टी माह के तहत 500 हेलमेट वितरित किए गए। ये हेलमेट उन दोपहिया वाहन ड्राइवरों को दिए गए जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे। इस पहल का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। बता दे कि यह कार्यक्रम राजपुरा और TDI कंपनी के सहयोग से आयोजित किया गया। ट्रैफिक इंचार्ज गुरबचन सिंह, ट्रैफिक मार्शल जिला पटियाला दीपक चावला और सांझ केंद्र राजपुरा के प्रमुख भूपिंदर सिंह ने बताया कि यह रोड सेफ्टी महीना बड़े अधिकारियों के मार्गदर्शन में मनाया जा रहा है। ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील TDI कंपनी के सौरव के नेतृत्व में हेलमेट बांटे गए और लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया गया। अधिकारियों ने विशेष रूप से बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाने की सलाह दी।ट्रैफिक मार्शल और ट्रैफिक इंचार्ज ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील सौरव ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और वाहनों को सही जगह पर पार्क करने का आग्रह किया, ताकि किसी को असुविधा या परेशानी का सामना न करना पड़े।इस अवसर पर सांझ केंद्र के इंचार्ज भूपिंदर सिंह, ट्रैफिक मार्शल जिला पटियाला दीपक चावला, ट्रैफिक इंचार्ज राजपुरा गुरबचन सिंह और उनकी टीम, साथ ही TTI सौरव कुमार और उनकी टीम उपस्थित थी। सभी ने मिलकर हेलमेट वितरण का कार्य किया।