लोहड़ी पर पंजाब CM आवास घेरेंगे बेरोजगार:संगरूर डीसी कार्यालय पर नौकरी की मांग को लेकर 17 दिन से प्रदर्शन
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
संगरूर में पिछले 17 दिनों से डिप्टी कमिश्नर (DC) कार्यालय के गेट पर डटे बेरोजगारों का धैर्य अब जवाब दे गया है। अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे बेरोजगारों ने घोषणा की है कि वे आगामी 11 जनवरी को लोहड़ी के अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के सामने राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि 'आम आदमी पार्टी' सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के कारण बड़ी संख्या में योग्य युवा नौकरी की प्रतीक्षा में अपनी ऊपरी आयु सीमा (Over-age) पार कर चुके हैं। प्रदर्शनकारी नेताओं ने भावुक होते हुए कहा कि पिछली तीन लोहड़ी सहित कई प्रमुख त्योहार उन्होंने बिना रोजगार के तंगहाली में बिताए हैं। उन्होंने इस स्थिति के लिए सीधे तौर पर वर्तमान सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।बेरोजगारों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी जायज मांगों पर गौर नहीं किया, तो लोहड़ी के दिन होने वाला यह प्रदर्शन सरकार के लिए भारी पड़ेगा। बेरोजगारों की प्रमुख मांगें:



