रूपनगर में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, हीरोइन बरामद:105 गाड़ियों को काटे चालान, लोगों से तस्करों की जानकारी देने की अपील

रूपनगर पुलिस ने नशा तस्करी और समाज-विरोधी गतिविधियों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। SSP गुलनीत सिंह खुराना के नेतृत्व में 10 जनवरी को की गई कार्रवाई में दो व्यक्तियों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 105 वाहनों के चालान भी काटे गए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गांव कालूवाल के रहने वाले बिमलजीत सिंह को 5 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, थाना श्री आनंदपुर साहिब पुलिस ने लक्ष्मीपुर, उत्तर प्रदेश का सोनू को नशा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। किराए पर रहता है आरोपी बता दे कि सोनू वर्तमान में श्री आनंदपुर साहिब के वार्ड नंबर 07, मोहल्ला कुरालीवाला में किराए पर रहता था। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। 105 गाड़ियों के काटे चालान आपको बता दे कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर विशेष नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की गई। इस दौरान बिना नंबर प्लेट, ओवर स्पीड, मॉडिफाइड साइलैंसर, गलत पार्किंग और शराब पीकर वाहन चलाने सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के 105 चालान काटे गए। युद्ध नशों विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई एसएसपी खुराना ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि यह अभियान पुलिस महानिदेशक, पंजाब, गौरव यादव और उप पुलिस महानिरीक्षक, रूपनगर रेंज, नानक सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत "युद्ध नशों विरुद्ध" नामक विशेष अभियान का हिस्सा है। जिला पुलिस इस अभियान को निरंतर चला रही है। नशा तस्करी की जानकारी देने की अपील एसएसपी रूपनगर ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी नशा तस्करी या स्मगलिंग से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पंजाब एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 (वॉट्सऐप चैटबॉट) या जिला पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।