रूपनगर पुलिस ने 3 नशा तस्कर दबोचे:10 ग्राम नशीला पाउडर बरामद, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में 107 वाहनों के चालान

रूपनगर पुलिस ने 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। सीनियर कप्तान पुलिस रूपनगर मंदर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक पंजाब के दिशा-निर्देशों और डीआईजी रूपनगर रेंज नानक सिंह के नेतृत्व में की गई।इस अभियान के तहत जिला पुलिस ने नशा तस्करी के दो मामलों में कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 10 ग्राम से अधिक नशीला पाउडर बरामद किया गया। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 107 के चालान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने जिले में विशेष नाकाबंदी और चेकिंग अभियान भी चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 41 लोगों के चालान काटे गए। इसके अतिरिक्त, बिना नंबर प्लेट, ओवरस्पीडिंग, मॉडिफाइड साइलेंसर, गलत पार्किंग और शराब पीकर वाहन चलाने सहित अन्य यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कुल 107 चालान किए गए। पुलिस के अनुसार, आरोपियों को थाना सिटी मोरिंडा, थाना कीरतपुर साहिब और थाना आनंदपुर साहिब क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। जिले में विभिन्न जगहों पर लगातार नाकाबंदी और गश्त के माध्यम से नशा तस्करों एवं असामाजिक तत्वों की सघन जांच जारी है। जनता से अपील तस्करों की दें सूचना एसएसपी रूपनगर ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके क्षेत्र में कोई व्यक्ति नशा तस्करी या स्मगलिंग में संलिप्त पाया जाता है, तो इसकी सूचना पंजाब एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 (व्हाट्सऐप चैटबॉट) या जिला पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों पर दें। सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।