रोपड़ में 7 तस्कर गिरफ्तार:'युद्ध नशा विरुद्ध' अभियान; 4.50 किग्रा नशा, 33 गट्टे प्रतिबंधित पटाखा चाइना फॉर बरामद
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
रूपनगर: पंजाब सरकार और पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव के दिशा-निर्देशों पर रूपनगर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है। 'युद्ध नशे विरुद्ध' अभियान के तहत पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस कप्तान (SSP) मिंदर सिंह ने 15 जनवरी 2026 को प्रेस नोट जारी कर इस बड़ी सफलता की जानकारी साझा की। नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद एसएसपी मिंदर सिंह ने बताया कि डीआईजी (रूपनगर रेंज) नानक सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ा प्रहार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत विभिन्न थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। जांच अभियान तेज विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रियता इस अभियान को सफल बनाने के लिए थाना सिटी रूपनगर, श्री चमकौर साहिब, कीरतपुर साहिब और नंगल पुलिस ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी है। एसएसपी ने बताया कि कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष नाके लगाए गए हैं और संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से जांच की जा रही है। जनता से सहयोग की अपील-तस्करों के बारे में यहां दें सूचना पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से इस मुहिम में भागीदार बनने का आह्वान किया है। एसएसपी ने अपील की कि नशा तस्करी या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना सेफ पंजाब एंटी ड्रग हेल्पलाइन (97791-00200) या 112 पर दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस टीमों ने नाकेबंदियों में यह बरामद किया 33 गट्टे चाइना फॉर बरामद नशे के साथ-साथ पुलिस ने समाज विरोधी तत्वों और अवैध व्यापार पर भी शिकंजा कसा है। थाना नंगल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चाइना फॉर (प्रतिबंधित पटाखे) की अवैध बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 63 गट्टे चाइना फॉर बरामद किए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।



