रोपड़ में अवैध खनन को लेकर माइनिंग विभाग की रेड:छापेमारी में तीन मशीनें जब्त, पुलिस को देखकर ऑपरेटर हुए फरार

पंजाब में रोपड़ के नंगल में माइनिंग विभाग ने खेड़ा कलमोट के पास अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की है। एक सूचना के आधार पर देर रात की गई छापेमारी में मौके से तीन भारी मशीनें जब्त की गईं। छापेमारी के दौरान मशीनों के ऑपरेटर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। विभाग ने जब्त की गई तीनों मशीनों को नंगल पुलिस के हवाले कर दिया है और उनकी चाबियां भी सौंप दी गई हैं। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। खनन को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति : एसडीओ माइनिंग विभाग के एसडीओ नरिंदर कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई एक्सईएन गुरतेज गर्चा के नेतृत्व में की गई। टीम में जेई राजपाल, जेई वीरदविंदर और एसई रमन बैंस शामिल थे। विभाग ने क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। एसडीओ ने कहा कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए दिन-रात गश्त बढ़ाई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी सख्त कार्रवाइयां जारी रहेंगी।