तरनतारन में मंत्री भुल्लर बोले- फिर बनेगी की सरकार:सड़कों की गुणवत्ता के लिए फ्लाइंग स्क्वायड का गठन, AI सर्वेक्षण से बचे 226.89 करोड़

तरनतारन जिले में राज्य के परिवहन और जेल मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) 2027 में लगातार दूसरी बार पंजाब में सरकार बनाएगी। उन्होंने यह बात पट्टी के वार्ड नंबर एक में कांग्रेस के युवा नेता गुरलाल सिंह गोली को उनके साथियों सहित AAP में शामिल कराते हुए कही। मंत्री भुल्लर ने कहा कि राज्य सरकार आम लोगों के मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल कर रही है, जिससे पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने लोगों के इस प्यार और समर्थन को 2027 में पार्टी की जीत का आधार बताया। लोगों को मिल रही 600 यूनिट मुफ्त बिजली मंत्री भुल्लर ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि मार्च 2022 में सत्ता संभालने के बाद AAP सरकार का पहला फैसला 600 यूनिट मुफ्त बिजली का था। आज राज्य के 90 प्रतिशत घरों को बिना किसी जाति, धर्म या वर्ग के मुफ्त बिजली मिल रही है। अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा प्रदेश भुल्लर ने आगे कहा कि किसानों को अब बिना किसी रुकावट के बिजली की आपूर्ति मिल रही है, जिससे उन्हें ठंडी रातों में खेतों की सिंचाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता। उन्होंने दावा किया कि पंजाब आज भरपूर बिजली वाला राज्य है, जहां कोयले की पर्याप्त आपूर्ति और पूरी तरह से काम कर रहे थर्मल प्लांटों के साथ यह देश में एक अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा है। सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू सरकार ने पूरे राज्य में लिंक सड़कों की मरम्मत और उन्नयन के लिए एक बड़ा कार्यक्रम भी शुरू किया है। पंजाब में लगभग 43,000 किलोमीटर लिंक रोड हैं। गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है, और मंजूरी से पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सर्वेक्षण किया गया, जिससे 226.89 करोड़ रुपए की बचत हुई।