तरनतारन में 2 बच्चों की मां ने की आत्महत्या:पति से चल रहा था विवाद; प्रताड़ना का आरोप, ननद समेत 3 पर केस

पंजाब के तरनतारन में 34 साल की महिला ने जहर खाकर जान दे दी। उसके मायके वालों ने उसके पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला जिले के गांव झंडेर का है। यहां की 34 वर्षीय विवाहिता कुलबीर कौर ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मायके के अनुसार पति आए दिन मारपीट करता था। इसके चलते कुलबीर कौर काफी समय से तनाव में थी। इसके चलत उसने यह कदम उठाया है कुलबीर कौर के पिता निर्मल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 14 साल पहले गांव झंडेर निवासी मंताज सिंह से की थी। उनके दो बच्चे भी हैं। पिता के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद ही मंताज सिंह ने कुलबीर को परेशान करना शुरू कर दिया। मंताज कुलबीर के साथ अक्सर मारपीट करता था। प्रताड़ना से तंग आकर कुलबीर कौर ने जहर निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज तरनतारन सदर थाने के जांच अधिकारी एएसआई हरप्रीत सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम जिला सिविल अस्पताल में करवाया जा रहा है। निर्मल सिंह के बयानों के आधार पर पुलिस ने मंताज सिंह, उसकी बहन परमजीत कौर और भाभी हरजिंदर कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले में किसी अन्य की भूमिका तो नहीं है, इसकी भी जांच करवाई जा रही है।