पंजाब में नशा विरोधी अभियान का दूसरा चरण शुरू:तरनतारन के चारों विधानसभा क्षेत्रों में पैदल मार्च, सभा कर किया जागरूक
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने राज्य को नशा मुक्त करने के लिए अपनी मुहिम तेज कर दी है। इसी कड़ी में तरनतारन जिले से 'ड्रग्स के खिलाफ जंग' अभियान के दूसरे चरण की भव्य शुरुआत की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे की बुराई को जड़ से खत्म करना और युवाओं को एक स्वस्थ भविष्य देना है। अभियान के तहत तरनतारन जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों तरनतारन, पट्टी, खेमकरण और खडूर साहिब में नशा मुक्ति मोर्चा के स्वयंसेवकों और ग्राम रक्षा समितियों (VDC) ने विशेष सभाएं आयोजित कीं। इस दौरान नशा विरोधी नारे लगाते हुए पैदल मार्च निकाले गए। अधिकारियों के अनुसार, इस चरण में प्रतिदिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लगभग 20 गांवों को कवर किया जाएगा, जहां वीडीसी प्रतिनिधि घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। अभियान के पहले दिन ही स्थानीय जनता का भारी समर्थन देखने को मिला। एक मार्च 2023 को शुरू हुआ था पहला चरण कैबिनेट मंत्री और पट्टी के विधायक लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पहले चरण की शानदार सफलता के बाद अब दूसरा चरण शुरू किया गया है। उन्होंने याद दिलाया कि पहला चरण 1 मार्च, 2023 को शुरू हुआ था, जिसके परिणामस्वरूप ड्रग तस्करों पर कड़ी कार्रवाई हुई और सजा की दर में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई। 30 जनवरी तक हर गली में निकालेंगे पैदल मार्च मंत्री भुल्लर ने कहा, "10 जनवरी से 30 जनवरी तक पंजाब की हर गली, नुक्कड़ और मोहल्ले में पैदल मार्च निकाले जाएंगे। जिस ईमानदारी और दृढ़ संकल्प के साथ यह लड़ाई लड़ी जा रही है, वैसी मिसाल पहले कभी नहीं देखी गई।" उन्होंने विश्वास जताया कि 3 करोड़ पंजाबी मिलकर 'रंगला पंजाब' और पूर्ण नशा-मुक्त पंजाब का सपना साकार करेंगे।



