तरनतारन में हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार:पाकिस्तानी तस्करों से संबंध, ड्रोन से मंगवाते थे खेप, हथियार और मेग्जीन बरामद
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
तरनतारन जिले के खालरा गांव में पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के संयुक्त अभियान में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर पाकिस्तान के तस्करों से सीधे संपर्क कर ड्रोन के जरिए हथियार और हेरोइन मंगवाने का आरोप है। पुलिस ने इनके पास से 264 ग्राम हेरोइन, दो मोबाइल फोन, एक ग्लॉक पिस्टल और एक मेग्जीन बरामद की है। डीएसपी भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि BSF और खालरा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से गश्त के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। पुलिस पार्टी को देखते ही उन्होंने अपने हाथ में पकड़ा मोम का एक लिफाफा सड़क किनारे फेंक दिया। आरोपियों के पास से हेरोइन बरामद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फेंके गए लिफाफे की तलाशी ली, जिसमें से 264 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और एक ग्लॉक पिस्टल के साथ एक मेग्जीन भी मिली। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान खेमकरण के रहने वाले संदीप सिंह उर्फ मंगा और मेहंदीपुर के आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश के रूप में हुई है। पाकिस्तान में तस्करों से थे संबंध डीएसपी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि यह हेरोइन दोनों आरोपी भंडाल का रहने वाला संदीप सिंह उर्फ विक्की से लाए थे।पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी मिलकर पड़ोसी देश पाकिस्तान में तस्करों से संबंध स्थापित करते थे। तीसरे आरोपी की तलाश जारी वे ड्रोन का इस्तेमाल कर वहां से हथियार और हेरोइन खरीदते थे, जिसे बाद में विभिन्न शहरों में बेचा जाता था। यह जानकारी दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच के दौरान सामने आई।इस संबंध में खालरा थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने फरार तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।



