तरनतारन में गुरुद्वारे जा रही महिला की हत्या:लुटेरों ने सोने की बालियां छीनीं; मृतका के पति बोले-हथियार से सिर पर किया हमला

तरन तारन जिले में गुरुद्वारा साहिब जा रही एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। तीन हथियारबंद लुटेरों ने महिला के सिर पर हमला कर सोने की बालियां छीन लीं। गंभीर रूप से घायल महिला ने अमृतसर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना तरन तारन के मथरा भागी गांव में आज तड़के हुई। गांव के निवासी कारज सिंह (71) ने बताया कि वह सुबह 4 बजे अपनी पत्नी तसबीर कौर के साथ गांव के गुरुद्वारा साहिब जा रहे थे। रास्ते में कुछ दूरी पर तीन लुटेरों ने उनकी पत्नी पर हमला कर दिया। लुटेरों ने सिर किया हमला लुटेरों ने तसबीर कौर के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया और उनके कानों से सोने की बालियां छीनकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल तसबीर कौर को तुरंत अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। खालरा थाने के एएसआई शिंगारा सिंह ने बताया कि इस मामले में गांव के वरयाम सिंह और उनके बेटे गुलजार सिंह के अलावा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।