तरनतारन में ज्वेलर्स 24 घंटे से लापता:बाइक सवार युवक ले जाते दिखा, परिजनों ने जताया अपहरण का शक, फोन पर मिली धमकी
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
तरनतारन में अड्डा ढांड में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले अमरजीत सिंह पिछले 24 घंटे से लापता हैं। उन्हें दुकान से थोड़ी दूर सड़क पर बाइक सवार उठा ले गया। इसके बाद से उनका फोन बंद आ रहा है और कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। परिवार की शिकायत के बाद सराय अमानत खां पुलिस फोन लोकेशन और CCTV कैमरों की मदद से अमरजीत की तलाश कर रही है। हालांकि, परिवार को आशंका है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनका अपहरण कर लिया है। सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी परिवार के सूत्रों ने बताया कि अमरजीत को दो दिन पहले फोन पर धमकियां मिली थीं, जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। एक अन्य CCTV फुटेज में एक मोटरसाइकिल सवार, जिसने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था, अमरजीत को खुलेआम सड़क से अपनी मोटरसाइकिल पर ले जाता दिख रहा है। इस मोटरसाइकिल के पीछे एक कार भी नजर आ रही है। डीएसपी सुखबीर सिंह और थाना प्रमुख बलजिंदर सिंह बाजवा ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए लापता युवक की सक्रियता से तलाश कर रही है।



