तरनतारन में 8 नशा तस्कर अरेस्ट:हेरोइन और ड्रग मनी बरामद, अवैध लाहन किया जब्त, हॉट-स्पॉट इलाकों में चला सर्च ऑपरेशन
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
तरनतारन पुलिस ने जिलेभर में घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) चलाकर नशा तस्करों पर कार्रवाई की है। इस दौरान 132 ग्राम हेरोइन, 1830 रुपए ड्रग मनी और 70 लीटर लाहन बरामद किया गया। पुलिस ने 8 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और एक फरार चल रहे आरोपी को भी पकड़ा है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर, फिरोजपुर रेंज के डीआईजी स्नेहदीप शर्मा और तरनतारन के एसएसपी सुरेंद्र लांबा की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। तरनतारन पुलिस ने जिले के 4 सब-डिवीजनों के तहत आने वाले पुलिस थानों में 18 ड्रग हॉट-स्पॉट इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कुल 8 मामले दर्ज किए गए, जिनमें एनडीपीएस एक्ट के तहत 7 और एक्साइज एक्ट के तहत 1 मामला शामिल है। अभियान के तहत, पुलिस ने 132 ग्राम हेरोइन, 1830 रुपए की ड्रग मनी और 70 लीटर लाहन जब्त किया। कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें ड्रग तस्कर और अवैध शराब के धंधे में शामिल लोग शामिल हैं। इस अवसर पर एसएसपी तरनतारन ने कहा कि भविष्य में भी अवैध शराब के धंधे में शामिल लोगों और ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



