तरनतारन पुलिस ने बदमाश को पकड़ा:2 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, जान से मारने की धमकी दी

तरनतारन पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर गैंगस्टर बनकर विदेशी नंबर से 2 लाख रुपए की फिरौती मांगने का आरोप है। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस द्वारा गैंगस्टरों और ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। शिकायतकर्ता गुरपाल सिंह तरनतारन निवासी ने पुलिस को बताया कि उन्हें 4 जनवरी 2026 को एक विदेशी नंबर (+6011-6719-5352) से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर बताकर उनसे 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी। गुरपाल सिंह को 5 जनवरी 2026 को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। गुरपाल सिंह की शिकायत के आधार पर, सदर थाना तरनतारन पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308(5) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने फिरौती मांगने वाले आरोपी को पकड़ा पुलिस ने तकनीकी खुफिया जानकारी का उपयोग कर आरोपी की पहचान की। जांच के उपरांत, पुलिस ने फिरौती मांगने वाले आरोपी की पहचान जशनप्रीत सिंह निवासी बाथ, तरनतारन के रूप में की। पुलिस ने जशनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक पेन ड्राइव बरामद की है। पूछताछ में जशनप्रीत सिंह ने स्वीकार किया कि उसने ही गैंगस्टर बनकर शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। फिरौती मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई डीजीपी पंजाब श्री गौरव यादव के विशेष अभियान के तहत, फिरोजपुर रेंज के डीआईजी श्री स्नेहदीप शर्मा और तरनतारन के एसएसपी श्री सुरेंद्र लांबा के निर्देशन में की गई। एसपी श्री रिपुतपन सिंह और डीएसपी श्री अतुल सोनी की निगरानी में सदर थाना तरनतारन के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह और उनकी टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।