बुजुर्ग महिला से लूट और हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार:तरनतारन में सिर पर किया वार,जेवर लूट कर फरार, इलाज के दौरान मौत
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
तरनतारन जिले में पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में दो मुख्य आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने महिला के कान की बालियां छीनने के बाद उसके सिर पर जानलेवा हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। यह घटना 12 जनवरी की शाम करीब 4:30 बजे गांव मदार मथरा भागी में हुई थी। शिकायतकर्ता कारज सिंह ने खालरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराए गए बयान में बताया कि वह और उनकी पत्नी साहित कौर गुरुद्वारा साहिब जा रहे थे। रास्ते में तीन अज्ञात लोगों ने साहित कौर के कानों से सोने की बालियां छीन लीं और उनके सिर पर हमला कर दिया। इलाज के दौरान हुई मौत हमले के बाद साहित कौर मौके पर ही बेहोश हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस संबंध में खालरा पुलिस स्टेशन में मुकदमा नंबर 12, धारा 304/115(2) BNS और 105 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था। शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई एसएसपी तरनतारन सुरेन्द्र लांबा के निर्देश पर, डीएसपी भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह और सब इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने ह्यूमन और टेक्निकल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए दोषियों की तलाश शुरू की। दोनों आरोपी गिरफ्तार जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस वारदात में वरयाम सिंह और गुरलाल सिंह उर्फ लल्ली दोनों मंदिर मथरा भागी के रहने वाले शामिल थे। ये दोनों मृतक महिला के परिचित थे। खालरा पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



