तरनतारन में सड़क सुरक्षा माह जारी:परिवहन विभाग ने चालकों की आंखों की जांच की, रेफलेक्ट चेक किए, बांटे मुफ्त हेलमेट

तरनतारन में पंजाब सरकार के निर्देशों पर जिले में सड़क हादसों को कम करने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए 'सड़क सुरक्षा माह' बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है। जिला परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय से जिले में विशेष जागरूकता गतिविधियां और जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह अभियान जिला परिवहन अधिकारी (RTO) श्री कपिल जिंदल, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी, यातायात पुलिस और जिला बाल विकास अधिकारी की संयुक्त देखरेख में चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोकना है। जानिए पुलिस क्या जांच की और क्या किया प्रशासन की अपील RTO कपिल जिंदल ने कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान बचाने के लिए करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से बिना हेलमेट और तेज रफ्तार वाहन न चलाने का आग्रह किया। इस अवसर पर एटीओ मनिंदर सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज दिलबाग सिंह, गुरदेव सिंह, श्री हरजिंदर सिंह, करनजीत सिंह, श्री सुखदेव सिंह और अंग्रेज सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।