बाबासाहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत : ब्रजेश पाठक
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
लखनऊ, 06 दिसंबर (हि.स.)। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शनिवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, विपुल खंड-2, गोमती नगर, लखनऊ में श्रद्धांजलि एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। इस अवसर पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और संविधान की शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बाबासाहेब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सतत प्रयासरत है और संस्कृति विभाग द्वारा ऐसे आयोजन समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रभावी श्रृंखला प्रस्तुत की गई। लोकगीत प्रस्तुतियों में राम प्रवेश यादव (मऊ), रमेश भंवरा (भदोही) एवं पारसनाथ यादव (गाजीपुर) ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। “एक महानायक” नाट्य प्रस्तुति योगेंद्र पाल (उन्नाव) द्वारा मंचित की गई, वहीं नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति जूही कुमारी (लखनऊ) द्वारा दी गई। लोक गायन में श्री राज दुलारी (बलिया) ने अपनी कला से कार्यक्रम को विशेष ऊँचाई प्रदान की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, कलाकार एवं आमजन उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. आंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने और सामाजिक समरसता को बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन



