प्रधानमंत्री मोदी के ‘परिवर्तन’ के आह्वान पर अभिषेक बनर्जी का पलटवार, बोले— ‘बंगाल में सरकार नहीं, भाजपा के नेता बदलेंगे’

नदिया, 18 जनवरी (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को सिंगूर से बंगाल में बदलाव का आह्वान किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। तृणमूल कांग्रेस के अखिल महासचिव अभिषेक बनर्जी ने चापड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बंगाल में सरकार नहीं, बल्कि भाजपा के नेता बदले जाएंगे।

अभिषेक बनर्जी ने सीधे तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि बंगाल में सत्ता परिवर्तन का सवाल ही नहीं है। यहां परिवर्तन होगा तो भाजपा के नेताओं का होगा।

उन्होंने आगे दावा किया कि चुनाव के नतीजों के बाद स्थिति ऐसी होगी कि मोदी जी को भी ‘जय बांग्ला’ कहना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी के बयान और उस पर अभिषेक बनर्जी की प्रतिक्रिया के बाद राज्य की राजनीति में राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो गई है। एक ओर भाजपा बंगाल में सत्ता परिवर्तन का दावा कर रही है, वहीं तृणमूल कांग्रेस आत्मविश्वास के साथ सत्ता में वापसी की बात दोहरा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय