जींद : ग्रीन फील्ड हाइवे पर कैंटर व कार भिडंत में वकील की मौत, चार घायल
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
जींद, 27 दिसंबर (हि.स.)। गांव सिवानामाल के निकट शनिवार आगे चल रहे कैंटर से कार की टक्कर हो गई। जिसमें एक अधिवक्ता की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक के साथी की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली रोहणी निवासी विकास (35), जोगेंद्र, राजेश, दीपक, अशोक अपनी गाड़ी में सवार होकर ग्रीन फील्ड हाईवे से वाया जींद से फतेहबाद जा रहे थे। गांव सिवानामाल के निकट ग्रीन फील्ड हाईवे पर आगे चल रहे कैंटर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे उनकी कार आगे चल रहे कैंटर से जा टकराई, जिससे कार सवार पांचों लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक के साथी अशोक ने बताया कि मृतक विकास अधिवक्ता था। सभी लोग शनिवार सुबह गाड़ी में सवार होकर कार्यवश रतिया (फतेहबाद) जा रहे थे। धुंध भी थी, उनके आगे चल रहे कैंटर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे उनकी गाड़ी कैंटर के पीछे जा टकराई। सदर थाना सफीदो के जांच अधिकारी दिलबाग ने बताया कि पुलिस ने मृतक के साथी अशोक की शिकायत पर फरार कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



