सिरमौर बस हादसे की न्यायिक जांच के आदेश, 15 दिन में सौंपेंगे रिपोर्ट

नाहन, 10 जनवरी (हि.स.)। सिरमौर जिले के हरिपुरधार में हुए दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर प्रदेश सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। हादसे की जांच के लिए एसडीएम संगड़ाह की देखरेख में एक जांच कमेटी का गठन किया गया है, जो 15 दिनों के भीतर अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी। जांच का उद्देश्य दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाना और जिम्मेदारी तय करना है।

हादसे के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार, उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक टीम से रेस्क्यू और राहत कार्यों की जानकारी भी ली।

इस दौरान विधायक विनय कुमार ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को नाहन, सोलन और अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी घायलों का मुफ्त और बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है तथा इस संबंध में सभी अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

विनय कुमार ने रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कई घायलों की जान बचाने में अहम योगदान दिया। साथ ही प्रशासनिक टीमें भी समय रहते मौके पर पहुंच गई थीं। उन्होंने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने जानकारी दी कि हादसे की न्यायिक जांच करवाई जा रही है और जांच कमेटी को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि दुर्घटना के कारणों और संभावित लापरवाही की निष्पक्ष जांच हो सके। इसके अतिरिक्त प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत राशि जारी कर दी गई है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को हरिपुरधार क्षेत्र में यह बस हादसा पेश आया था। दुर्घटनाग्रस्त बस में कुल 66 यात्री सवार थे। हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। प्रशासन ने लोगों से धैर्य बनाए रखने और जांच प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर