होटल की चौथी मंजिल से गिरे व्यक्ति की हुई मौत

सोलन, 01 जनवरी (हि.स.)। सोलन शिमला बाई पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग - 5 पर स्थित एक होटल की चौथी मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की बुधवार रात मौत हो गई । वर्ष के अंतिम दिन की आखिरी सन्ध्या जहां कई लोगों के लिए खुशियों और जश्न का दिन था, वहीं छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक युवक और उसके परिवार के लिए यह दिन कभी न भूल पाने वाला गम छोड़ गया।

छत्तीसगढ़ निवासी सुदामा भगत (27) जो हाल ही में रोज़गार की तलाश में सोलन आया था । एक दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई। हादसा सोलन के बाईपास क्षेत्र में स्थित होटल वन स्टॉप शॉप बिल्डिंग में हुआ जहां से सुदामा चौथे फ्लोर से नीचे आ गिरे। गिरने से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा