कांगड़ा में चिट्टे समेत दो युवक गिरफ्तार:जसूर चौक पर ANTF तैनात, पंजाब के पठानकोट के रहने वाले

हिमाचल प्रदेश एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) धर्मशाला की टीम ने जिला कांगड़ा में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने शनिवार को जसूर चौक पर नाकाबंदी के दौरान पंजाब के दो युवकों को 26.63 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों आरोपी पठानकोट पंजाब के रहने वाले हैं। टीम ने संदेह होने पर ली तलाशी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एएनटीएफ की टीम जसूर चौक पर गश्त और नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान संदेह के आधार पर दो युवकों की तलाशी ली गई, जिसमें उनके कब्जे से 26.63 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान रोहित कुमार उर्फ चिक्की पुत्र रतन लाल निवासी मॉडल टाउन मड हट कॉलोनी पठानकोट और शिवम पुत्र दीपक निवासी डाहकी म्युनिसिपल कॉलोनी, पठानकोट के रूप में हुई है। सप्लायरों की तलाश जारी मामले में थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत एफआईआर नंबर 09/26 दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रिमांड के दौरान उनसे यह पूछताछ की जाएगी कि यह नशा कहां से लाया गया था और कांगड़ा जिले में किसे सप्लाई किया जाना था। पुलिस नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच कर रही है, ताकि सप्लायरों तक पहुंचा जा सके।