ऊना में नशा निवारण केंद्र पर पुलिस की रेड,:हत्या मामले में दो संदिग्धों को पंजाब पुलिस ने पकड़ा, जालंधर के रहने वाले हैं दोनों
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल के तहत लालूवाल स्थित एक नशा निवारण केंद्र (Rehabilitation Center) पर पंजाब पुलिस और स्थानीय हरोली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। यह रेड पंजाब में हुए एक हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में की गई है। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इनकी पहचान बलविंदरजीत सिंह उर्फ तोता (पुत्र संतोष सिंह, निवासी जालंधर) और सुरेंद्र कुमार (पुत्र नंदलाल, निवासी मैंहदबाणी, गढ़शंकर) के रूप में हुई है। हत्या और आर्म्स एक्ट का मामला: पंजाब पुलिस के अनुसार, इन दोनों व्यक्तियों की तलाश पुलिस थाना सिटी कपूरथला में दर्ज हत्या के एक मामले (BNS की धारा 103 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27-54-59) के तहत की जा रही थी। कपूरथला पुलिस की टीम, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह कर रहे थे, दोनों संदिग्धों को पूछताछ और आगामी कार्यवाही के लिए अपने साथ ले गई है। हरोली थाना के एसएचओ सुनील कुमार संख्यान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पंजाब पुलिस की टीम ने हरोली पुलिस के सहयोग से लालूवाल में यह दबिश दी थी। उन्होंने बताया कि संदिग्धों को कपूरथला में हुई वारदात में संलिप्तता के संदेह पर हिरासत में लिया गया है।



