सिंगल यूज़ प्लास्टिक काे लेकर एक ही दिन में निगम ने लगाया 2 लाख रुपये का जुर्माना
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
जयपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)।
नगर निगम जयपुर की स्वास्थ्य शाखा की ओर से शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के स्पष्ट निर्देशों पर शनिवार को विभिन्न जोनों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं प्रतिबंधित कैरी बैग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान नियमों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों, प्रतिष्ठानों एवं व्यावसायिक संस्थानों पर सख्त कार्रवाई कर कुल 2 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
स्वास्थ्य शाखा की विशेष टीम की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बाजारों में कार्रवाई की गई। इस दौरान 14 स्थानों से 70100 रुपये की वसूली की गई और 70 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई है।
अतिरिक्त आयुक्त प्रथम प्रवीण कुमार ने बताया कि बाजारों में टीम लगातार अभियान चला कर सफाई कराई जा रही है। साथ ही गंदगी फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
आयुक्त डॉ. गौरव सैनी का सख्त संदेश
आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर्यावरण के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत घातक है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नगर निगम की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग न करें, कपड़े या कागज के थैलों का उपयोग करें और स्वच्छ, सुंदर एवं पर्यावरण-संवेदनशील जयपुर के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं।
जोनवार वसूली का विवरण
—
सिविल लाइन जोन – 65,900 रुपये, किशनपोल जोन – 31,100 रुपये, आदर्श नगर जोन – 24,600 रुपये, हवामहल–आमेर जोन – 17,100 रुपये चालान प्रकोष्ठ (स्वास्थ्य शाखा – पार्ट 2) – 70100 रुपये
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



