दिल्ली विधानसभा में अटल बिहारी वाजपेयी एवं मदन मोहन मालवीय के चित्रों का अनावरण करेंगे नड्डा

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को बताया किया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा 25 दिसंबर को दिल्ली विधान सभा में उनके चित्र का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र का अनावरण भी किया जाएगा। ये चित्र विधानसभा सदन में स्थापित किए जाएंगे, जो इन दोनों महान राष्ट्रीय हस्तियों के प्रति गहरी श्रद्धांजलि और सम्मान का प्रतीक होंगे।

अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा सदन में इन दोनों महान विभूतियों के चित्रों की स्थापना, उन व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा, लोकतंत्र की रक्षा और मानवीय गरिमा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उनकी प्रेरणादायी यात्रा, राष्ट्रभक्ति, निःस्वार्थ नेतृत्व और अटूट समर्पण भाव समस्त जनप्रतिनिधियों को सदैव मार्गदर्शन प्रदान करेगा। दिल्ली विधानसभा राष्ट्रीय नायकों की गौरवशाली विरासत को संजोने एवं उसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा