जनसुनवाई में दर्ज हुई 55 समस्याएं, 28 का हुआ मौके पर निस्तारण
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
हरिद्वार, 12 जनवरी (हि.स.)। जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीआर चौहान एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विभिन्न विभागों से संबंधित 55 शिकायतें, समस्याएं दर्ज कराई गई, जिसमें 28 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत, पेयजल, अतिक्रमण आदि से संबंधित समस्या दर्ज कराई गई।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में जनता द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही हैं, उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए, शिथिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह, मुख्य वित्त अधिकारी अजय कुमार, एलडीएम दिनेश गुप्ता,जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, प्रोजेक्ट मैनेजर पेयजल निगम (गंगा) मीनाक्षी मित्तल, लोनिवि अधिशासी अभियंता दीपक कुमार, उप मुख्य नगर अधिकारी दीपक गोस्वामी सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



