JEE Advanced 2026 शेड्यूल जारी, 17 मई को होगा एग्जाम:सोजर्ड मारिन महिला हॉकी कोच बने; यूपी पुलिस में 32,679 कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती समेत 3 नौकरियां

आज टॉप स्टोरी में JEE एड्वांस 2026 के शेड्यूल जारी होने समेत अन्य खबरें। टॉप जॉब्स में उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल की 32,679 वैकेंसी समेत 3 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में भारतीय महिला हॉकी टीम के नए कोच समेत 4 खबरें। टॉप स्टोरी 1. JEE Advanced 2026 का शेड्यूल जारी IIT रुड़की ने JEE Advanced के लिए डिटेल्ड शेड्यूल जारी किया है। कैंडिडेट्स jeeadv.ac.in पर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस 23 अप्रैल से शुरू होगा और 2 मई तक चलेगा। JEE Advanced 2026 का एग्जाम 17 मई को होगा। फाइनल आंसर की और रिजल्ट 1 जून को जारी किया जाएगा। 2. दिल्ली में तीसरी क्लास के बच्चों पर होगी फाउंडेशनल लर्निंग स्टडी NCERT ने दिल्ली में पढ़ने वाले तीसरी क्लास के बच्चों पर फाउंडेशनल लर्निंग स्टडी करने का ऐलान किया है। इसका मकसद ये जानना है कि तीसरी कक्षा यानी स्कूल के आखिरी फाउंडेशनल स्टेज तक स्टूडेंट्स कितना पढ़ना, लिखना और मैथ्स की स्किल्स सीख पाते हैं। दिल्ली के स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी SCERT के अनुसार, ये असेसमेंट इसी साल फरवरी- मार्च के समय किया जाएगा। इससे लर्निंग गैप का पता चलेगा ताकि शिक्षा विभाग उसे बेहतर करने की ओर काम कर सके। करेंट अफेयर्स 1. भारतीय महिला हॉकी टीम को नए कोच मिले 2. असम में 8वें वेतन आयोग के गठन का ऐलान 3. केंद्र ने 22 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी 4. 'दिल्ली शब्दोत्सव 2026' का उद्घाटन टॉप जॉब्स 1. यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 32,679 पदों पर भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमोशन एंड रिक्रूटमेंट बोर्ड (UPPPRB) ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को upprpb.in पोर्टल पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इस भर्ती के लिए फीस 31 दिसंबर से 30 जनवरी तक जमा की जा सकेगी। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. NALCO में 110 पदों पर निकली भर्ती नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के 110 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nalcoindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 3. बिहार पुलिस हवलदार क्लर्क के पदों पर भर्ती बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) की ओर से बिहार पुलिस हवलदार क्लर्क के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक