गुरु तेग बहादुर के इतिहास को हर वर्ग तक पहुंचाएं , ठाणे डीएम पांचाल

मुंबई, 4 दिसंबर ( हि. स.) । ठाणे डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और डिस्ट्रिक्ट लेवल पब्लिसिटी और प्रमोशन कमेटी के चेयरमैन डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल ने सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों से अपील की कि वे मिलकर काम करें ताकि “हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर” के 350वें शहीदी समागम साल के मौके पर 21 दिसंबर को खारघर, नवी मुंबई में होने वाले प्रोग्राम को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाया जा सके।

शहीदी समागम 21 दिसंबर, 2025 को सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक नवी मुंबई के खारघर के ओवल मैदान में हो रहा है। इस प्रोग्राम में मुख्य मेहमान, गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे और आज रायगढ़ के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर किशन जावले ने अरंबथा या ‘अरदास’ के साथ प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। सिख, सिकलकर, बंजारा, लबाना, सिंधी और मोहिवाल कम्युनिटी और बाकी सभी कम्युनिटी के लाखों लोग भी इस प्रोग्राम में शामिल होंगे। इस प्रोग्राम की तैयारियों का रिव्यू करने के लिए डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग भवन, ठाणे में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई, जिसमें वे बोल रहे थे। इस मौके पर रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर और शनि कंट्रोलर और ‘हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर’ की डिस्ट्रिक्ट लेवल पब्लिसिटी और प्रमोशन कमिटी के कोऑर्डिनेटर संदीप माने, ठाणे डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग ऑफिसर वैभव कुलकर्णी, भिवंडी तहसीलदार अभिजीत देशमुख, अंबरनाथ तहसीलदार अमित पुरी, उल्हासनगर तहसीलदार कल्याणी कदम, नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के डिप्टी कमिश्नर किसनराव पलांडे, असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर विक्रम कदम, पब्लिक इन्फॉर्मेशन ऑफिसर प्रवीण डोंगरदिवे, उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, अलग-अलग डिपार्टमेंट के ऑफिसर, ‘हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर’ की डिस्ट्रिक्ट लेवल पब्लिसिटी और प्रमोशन कमिटी के नॉन-ऑफिशियल मेंबर अमरसिंह कलसी, मेहरसिंह रंधावा, पविहारसिंह, सिख, सिकलकर, बंजारा, लबाना, सिंधी और मोहिवाल कम्युनिटी, गुरुद्वारों और ऑर्गनाइज़ेशन के रिप्रेजेंटेटिव मौजूद थे। इस मीटिंग में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर डॉ. पांचाल ने 21 दिसंबर, 2025 को खारघर में होने वाले शहीदी समागम प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम ज़मीनी स्तर तक पहुंचने की कोशिश है और इस प्रोग्राम के ज़रिए सिख, सिकलकर, बंजारा, लबाना, सिंधी और मोहयाल कम्युनिटी के श्री गुरु तेग बहादुर साहिबजी के साथ ऐतिहासिक रिश्ते को मज़बूत करने और राष्ट्रीय, सामाजिक और धार्मिक एकता बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।

ठाणे और रायगढ़ ज़िलों समेत पूरे राज्य से बड़ी संख्या में सिख, सिकलगर, बंजारा, लबाना, मोहयाल और सिंधी कम्युनिटी के लोग इस प्रोग्राम में शामिल होंगे। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन अलग-अलग जगहों से खारघर, नवी मुंबई आने वाले भक्तों के लिए ट्रांसपोर्टेशन अरेंजमेंट, चाय, पानी, नाश्ता, मेडिकल मदद, सिक्योरिटी वगैरह समेत कई मामलों के लिए डिटेल्ड प्लानिंग कर रहा है और डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने इस मौके पर इसकी जानकारी ली।

हिंद-दी-चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का जीवन बहुत प्रेरणा देने वाला है। उनकी 350वीं और शहादत की सालगिरह के मौके पर स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स को उनके काम के बारे में बताने के लिए, स्कूलों में भाषण कॉम्पिटिशन कराने के साथ-साथ स्टूडेंट्स को उनके काम पर बनी फिल्में दिखाई जानी चाहिए। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने सुझाव दिया कि जगह-जगह जागरूकता प्रोग्राम किए जाएं। कोऑर्डिनेटर प्रोग्राम में आने वाले नागरिकों की संख्या बताएं। उन्होंने तहसील लेवल पर इसके लिए प्लान बनाने का भी निर्देश दिया। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल ने सिख, सिकलीगर, बंजारा, लबाना, मोहयाल और सिंधी कम्युनिटी से भी वॉलंटियर के तौर पर हिस्सा लेने की अपील की ताकि प्रोग्राम को आसानी से, सुरक्षित और डिसिप्लिन में प्लान किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा