पूर्व मेदिनीपुर, 26 दिसंबर (हि. स.)। जिले के एगरा में शुक्रवार सुबह एक शॉपिंग मॉल के भीतर स्थित रेस्तरां से युवक का झूलता हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान तापस साव (22) के रूप में हुई है। वह लंबे समय से एगरा के स्मार्ट बाजार में कार्यरत था। वह मोहनपुर ब्लॉक के लालबाजार पोलासिया इलाके का निवासी था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह जब रेस्तरां का दरवाजा खोला गया तो साथी कर्मियों ने युवक को गले में फंदा लगाकर झूलते हुए देखा। एगरा थाने की पुलिस को सूचना दी गई। खबर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जांच में प्रेम संबंध को भी एक संभावित कारण माना जा रहा है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है।
घटना की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



