महाराष्ट्र के नर्सिंग छात्रों को मिलेगा जर्मनी में प्रशिक्षण

मुंबई, 5 दिसंबर (हि.स.)। राज्य के नर्सिंग विद्यार्थियों को अब जर्मनी में ट्रेनिंग और कैरियर बनाने का मौका मिलेगा। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार और जमर्नी के बाडेन-वुर्टेमबर्ग राज्य के बीच समझौता किया गया है। यह जानकारी मेडिकल एजुकेशन राज्य मंत्री माधुरी मिसाल ने दी है।

राज्य मंत्री माधुरी मिसाल और बाडेन-वुर्टेमबर्ग राज्य मंत्री मैनफ्रेड लुखा ने मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में एमओई पर साइन किए। इस मौके पर मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी धीरज कुमार, मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर डॉ. अनिल भंडारी, मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च डायरेक्टरेट के डायरेक्टर डॉ. अजय चंदनवाले, मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट की जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. सुवर्णा खरात, अर्चना बाडे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

राज्य मंत्री मिसाल ने बताया कि इस एग्रीमेंट के तहत लैंग्वेज ट्रेनिंग, एडवांस्ड स्किल डेवलपमेंट, सर्टिफिकेट रिकग्निशन के प्रोसेस को आसान बनाने के साथ-साथ जर्मनी में नौकरी करने वाली नर्सों के सम्मान और सुरक्षा के लिए खास एक्टिविटीज़ लागू की जाएंगी। इस एग्रीमेंट का फोकस हाई-क्वालिटी हेल्थकेयर के लिए ट्रेंड नर्सिंग मैनपावर बनाना होगा। इसका मकसद दोनों राज्यों के नर्सिंग एजुकेशन इंस्टीट्यूशन, यूनिवर्सिटी और ट्रेनिंग सेंटर के बीच स्टूडेंट-फैकल्टी एक्सचेंज, जॉइंट ट्रेनिंग, स्टडी टूर और रिसर्च एक्टिविटीज को लागू करके एजुकेशन की क्वालिटी को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाना है।

मैनफ्रेड लुखा ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच नर्सिंग और हेल्थकेयर के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक प्लान तैयार किया जा रहा है। स्किल-बेस्ड हेल्थकेयर को बढ़ाने, रिसर्च को बढ़ावा देने और विदेश में नौकरी के मौके देने पर खास जोर दिया जाएगा। इस सहयोग से विदेश में युवाओं को नौकरी के मौके मिलेंगे और हेल्थ सेक्टर की वर्कफोर्स ज़्यादा ट्रेंड और काबिल बनेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार