अहमदाबाद मेट्रो फेज-2 का शेष हिस्सा शुरू, प्रधानमंत्री ने साझा की झलकियां
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के फेज-2 के शेष हिस्से के उद्घाटन की झलकियां सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा की हैं। इस चरण के तहत सेक्टर 10ए से महात्मा मंदिर तक के मेट्रो खंड का शुभारंभ किया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि अहमदाबाद के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की प्रतिबद्धता विभिन्न विकास कार्यों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। फेज-2 के शेष हिस्से के शुरू होने से अहमदाबाद और गांधीनगर के लोगों के लिए जीवन की सुगमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेट्रो परियोजना शहरी परिवहन को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी और नागरिकों का समय व संसाधन दोनों बचेंगे।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर



