वैभव सूर्यवंशी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सेंचुरी बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने

नई दिल्ली, 2 दिसंबर (हि.स.)। वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना पहला शतक मंगलवार को कोलकाता में बिहार और महाराष्ट्र के बीच ग्रुप-स्टेज मैच के दौरान बनाया।

14 साल के वैभव सूर्यवंशी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इतिहास में सबसे कम उम्र में सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने ऐसा करने के लिए 58 गेंदें लीं, जिसमें सात चौके और इतने ही छक्के मारे।

उनके नाम पहले से ही सबसे कम उम्र के टी20 सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 सीज़न में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए 35 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी।

सूर्यवंशी ने पहले 34 गेंदों पर टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक बनाया था।

बाएं हाथ के बल्लेबाज 61 गेंदों पर 108 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे बिहार ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 176 रन बनाए।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे