अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट : सी एंड डब्लू टीम व इंजीनियरिंग विभाग की टीम जीती

मुरादाबाद, 05 दिसम्बर (हि.स.)। रेलवे स्टेडियम, मुरादाबाद में आयोजित अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम दिवस पर आज दो मैचों का आयोजन किया गया। प्रथम पाली का मैच सी एंड डब्लू एवं ब्रिज के मध्य तथा द्वितीय पाली का मैच इंजीनियरिंग एवं विद्युत-टीआरडी के मध्य खेला गया। जिसमें सी एंड डब्लू टीम व इंजीनियरिंग विभाग की टीम विजेता रही।

उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक फ्रेट ऋचा शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि आज से रेलवे स्टेडियम, मुरादाबाद में अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम दिवस पर पहली पाली में सी एंड डब्लू एवं ब्रिज के मध्य मैच खेला गया।

सी एंड डब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अनूप लखेड़ा की कप्तानी में पूरे 20 ओवर खेलते हुए 04 विकेट के नुकसान पर कुल 190 रन बनाए। ब्रिज विभाग की टीम ने बल्लबाजी करते हुए 15.1ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। सी एंड डब्लू टीम ने 101 रन से विजय प्राप्त की। सी एंड डब्लू टीम के रफी हुसैन मेन ऑफ द मैच रहे।

आज द्वितीय पाली का मैच इंजीनियरिंग एवं विद्युत-टीआरडी के मध्य खेला गया। विद्युत-टीआरडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया। विद्युत-टीआरडी ने कुल 18.2 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरी इंजीनियरिंग विभाग की टीम कुल 15.5 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर मैच मे विजयी रही । इंजीनियरिंग विभाग की टीम के अनुज भंडारी मेन ऑफ द मैच रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल