रेलवे का ओएचई निरीक्षण यान हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरा,मौके पर पहुंचे अफसर

वाराणसी,1 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार को रेलवे का ओएचई निरीक्षण यान अचानक ट्रैक से उतर गया। इसकी जानकारी पाते ही पूर्वोत्तर रेलवे के अफसर और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई। देर शाम तक रेलवे की तकनीकी टीम यान को पटरी पर लाने के लिए जुटी रही।

जानकारी के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के मंडुवाडीह-प्रयागराज रेलखंड पर हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के पास बीकापुर गांव के ठीक सामने ओएचई निरीक्षण यान अचानक रेल की पटरी पर लगे स्टॉपेज को तोड़ते हुए ट्रैक से उतर गया। हालांकि यह रेल पटरी मेन ट्रैक से अलग ​होने के कारण अन्य ट्रेनों के आवागमन पर इसका असर नही पड़ा। सूचना पाकर मौके पर मंडल रेल प्रबंधक सहित यांत्रिक विभाग की टीम वहां पहुंच गई। अफसरों ने मौके पर निरीक्षण के बाद घटना के कारण की जांच के लिए निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी