जैनधर्म के प्रवर्तक स्वामी विमल नाथ की जन्म स्थली कम्पिल में जैन अनुयाइयों का आना शुरू

फर्रुखाबाद,8 दिसंबर (हि.स.)। जैन धर्म के 13वें तीर्थंकर स्वामी विमल नाथ की जन्म स्थली कम्पिल में इस समय जैन धर्म अनुयाइयों का आना शुरू हो गया है। इसी के तहत सोमवार को आचार्य वसुनंदी महाराज 34(पिच्छी) साधु, साध्वी विमल नाथ दिगम्बर जैन मंदिर कम्पिल पहुंचे । जहां आचार्य, संघ का स्वागत कम्पिल तीर्थ में किया गया। तीर्थ क्षेत्र कमेटी के महामंत्री सुशील जैन ने अपनी कमेटी के साथ बैंड बाजे से स्वागत किया l

इस अवसर पर सुधीर कुमार जैन, सचिन जैन, कन्हैया लाल जैन, हिमांशु जैन, कमल कुमार जैन, नरेश जैन, अनुराग जैन, एटा, फिरोजाबाद, कायमगंज से आये भक्तों ने धर्म लाभ प्राप्त किया l

बताते चलें कि जैन धर्म के 13वें तीर्थंकर भगवान विमलनाथ की जन्मस्थली फर्रुखाबाद जिले में स्थित कम्पिल (कम्पिलपुर), दिसम्बर महीने में जैन अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल बन जाती है, जहाँ श्रद्धालु इन दिनों उनके जन्म और कल्याणक (गर्भ, जन्म, तप, ज्ञान, दीक्षा, निर्वाण) से जुड़े स्थानों के दर्शन करने और धार्मिक अनुष्ठान करने आते हैं, क्योंकि यह स्थान प्राचीन काल से ही आध्यात्मिक गतिविधियों का केंद्र रहा है और यहाँ विमलनाथ जी का एक प्राचीन मंदिर भी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar