छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर आज भी दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जाने वाली 6 फ्लाइट रद्द, यात्री परेशान
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
रायपुर, 06 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, इंदौर जाने वाली करीब 6 फ्लाइट आज भी रद्द हैं। शुक्रवार को भी क्रू स्टाफ और पायलटों की कमी से इंडिगो की दिल्ली की 5, मुंबई की 3, गोवा, इंदौर, कोलकाता समेत अप-डाउन 20 उड़ानों को रद्द कर दिया था।
इंडिगो एयरलाइंस ने लगातार पांचवें दिन कई उड़ानें रद्द कर दीं, जिसके कारण विभिन्न एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।रायपुर से मुंबई का हवाई किराया 46 हज़ार पार हो गया है। इसके चलते रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दिन भर जमकर हंगामा हुआ। यात्रियों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ा है। एयरपोर्ट पर रुकने के बावजूद यात्री को न कमरा दिया गया और न उन्हें चाय, पानी, नाश्ता और खाना सब कुछ खरीदना पड़ा है।अन्य एयरलाइन का किराया काफी बढ़ा दिया गया है।इंडिगो पहले ही बयान जारी कर बता चुकी है कि परिचालन पूरी तरह सामान्य होने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।
टिकट बुक करने वालों एजेंटों ने बताया है कि फ्लाइट्स रद्द होने से 7 हजार से ज्यादा यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। दिल्ली और मुंबई जाने वाले दर्जनों यात्री ऐसे थे, जिन्हें विदेश की फ्लाइट पकड़नी थी। रायपुर से हैदराबाद, चेन्नई जाने वाले 100 से ज्यादा यात्री ऐसे थे, जो विमान के इंतजार में 24 घंटे से एयरपोर्ट पर ही रुके हैं। उनमें सें किसी भी यात्री को ई-मेल या एसएमएस से सूचना नहीं मिली। जयपुर में शादी समारोह के लिए जा रहा एक पूरा बैंड ग्रुप सुबह 6 बजे से एयरपोर्ट पर बैठा है। उन्होंने कहा कि हमारा एक नहीं, दो-दो प्रोग्राम थे। छह महीने पहले बुकिंग की थी। लाखों रुपये का नुकसान हो गया।किसी की कोई जवाबदेही ही नहीं है। यात्रियों ने यह भी आरोप लगाया कि इंडिगो हेल्पडेस्क पर कोई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं है, और न ही कोई ठोस जवाब दिया जा रहा है।
दिल्ली जाने वाली एक महिला यात्री ने रोते हुए कहा, मेरा बेटा दिल्ली में है, उसकी तबीयत बहुत खराब है। मैं उसी के पास जा रही हूं। सुबह से फ्लाइट कैंसिल हो रही है। काउंटर पर बोल रहे हैं कि 6000 रुपए रिफंड ले लो और दूसरी फ्लाइट से जाओ, जिसमें 25 हजार रुपये ज्यादा देने पड़ रहे हैं।
____________
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा



