बल्लभगढ़ में बर्तन की दुकान में भीषण आग से लाखों का सामान जला

फरीदाबाद, 2 दिसंबर (हि.स.)। बल्लभगढ़ की त्रिखा कॉलोनी स्थित गली नंबर-1 में मंगलवार को बर्तन की दुकान में भीषण आग लग गई। आग से उठे तेज धुएं से दुकान के ऊपर बने मकान में रह रहा परिवार उठा। घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया, हालांकि राहत की बात रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। दुकान मालिक विकास बंसल ने बताया कि उनकी ‘बंसल बर्तन भंडार’ दुकान घर के नीचे ही स्थित है। उन्होंने बताया कि रोज की तरह रात को दुकान बंद कर परिवार संग ऊपर कमरों में सो गए थे। सुबह करीब 3 बजे अचानक कमरों में घना धुआं भर गया। नीचे ग्रिल से झांककर देखा तो दुकान के भीतर से तेज धुआं और आग की लपटें उठ रही थीं। आग की लपटें ऊपर तक पहुंचने से कमरों का कुछ सामान भी जल गया।

परिवार ने तुरंत नीचे आकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्रसेन चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड की एक टीम मौके पर पहुंच गई। फायर कर्मियों ने करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। तब तक दुकान के अंदर रखे स्टील के बर्तन और अन्य सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके थे।

विकास बंसल का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होने की संभावना है, हालांकि दुकान के किस उपकरण में खराबी आई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। उनका लाखों रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया। अग्रसेन चौकी प्रभारी धर्मपाल ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। आग को फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। प्रथम दृष्टि में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग