अमरनाथ जी यात्रा-2025 के दौरान लगाए गए नो फ्लाइंग ज़ोन प्रतिबंधों के उल्लंघन से जुड़े एक संवेदनशील सुरक्षा मामले में मिली बड़ी सफलता
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
श्रीनगर, 08 दिसंबर (हि.स.)। गांदरबल में जम्मू और कश्मीर पुलिस को अमरनाथ जी यात्रा-2025 के दौरान लगाए गए नो फ्लाइंग ज़ोन प्रतिबंधों के उल्लंघन से जुड़े एक संवेदनशील सुरक्षा मामले में बड़ी सफलता मिली।
एक अधिकारी ने कहा कि नोटिफाइड प्रतिबंधित क्षेत्र के ऊपर अवैध रूप से चलाए जा रहे एक ड्रोन को सुरक्षा बलों ने यात्रा के लिए किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए सॉफ्ट-किल तरीकों का इस्तेमाल करके गिरा दिया। एमएचए गाइडलाइंस के अनुसार पूरे यात्रा कॉरिडोर को सख्ती से नो ड्रोन ज़ोन घोषित किया गया था जिसमें तीर्थयात्रियों की फुलप्रूफ सुरक्षा और यात्रा के शांतिपूर्ण समापन को सुनिश्चित करने के लिए किसी भी मानव रहित हवाई हमले पर रोक रोक लगाई गई थी।
घटना के बाद पुलिस स्टेशन गुंड में एफआईआर नंबर 26/2025, यू/एस 223 बीएनएस रजिस्टर किया गया और जांच शुरू की गई। इसके अलावा एसएसपी गांदरबल के निर्देश पर टेक्निकल एक्सपर्ट्स की एक टीम ने ज़ब्त किए गए ड्रोन की डिटेल्ड फोरेंसिक जांच की ताकि ऑपरेशनल डेटा निकाला जा सके और नो फ्लाई ज़ोन में ड्रोन का इस्तेमाल करने वाले ऑपरेटरों की पहचान की जा सके।
एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर गांदरबल पुलिस आरोपियों की पहचान करने में सफल रही जिनके नाम हैं ओवैस मुनीर खान बेटा मुनीर अहमद खान निवासी सनत नगर श्रीनगर और फारूज अहमद नेंगरू बेटा अब्दुल रशीद नेंगरू निवासी मुनवर-अबाद खानयार, श्रीनगर जो बिना किसी परमिशन के प्रतिबंधित ज़ोन में ड्रोन उड़ाने के लिए ज़िम्मेदार थे।
अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और माननीय कोर्ट के सामने पेश किया गया है और मामले में चार्जशीट दायर की गई है। उन्होंने कहा कि गांदरबल पुलिस की यह तेज़ और प्रोफेशनल कार्रवाई अमरनाथ जी यात्रा 2025 के दौरान रखी गई कड़ी सतर्कता और सुरक्षा बलों की पक्की प्रतिबद्धता को दिखाती है ताकि यह पक्का किया जा सके कि कोई भी देश विरोधी तत्व तीर्थयात्रा में किसी भी कमी का फायदा न उठा सके।
गांदरबल पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह सक्रिय कदमों और कानून को तुरंत लागू करके अमरनाथ जी यात्रा की पवित्रता और सुरक्षा की रक्षा के लिए समर्पित है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



