ऑपरेशन शिकंजा के तहत फर्जी जमानत कराने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

बांदा, 2 दिसंबर (हि.स.)। उ.प्र. शासन के ऑपरेशन शिकंजा अभियान के तहत तिन्दवारी थाना पुलिस ने फर्जी जमानत कराने वाले पेशेवर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 35 फर्जी आधार कार्ड, सीपीयू, प्रिंटर, टीएफटी, कीबोर्ड, माउस, एक्सटेंशन सहित फर्जी परिपत्र तैयार करने वाला पूरा सेटअप बरामद किया गया है। गिरोह बांदा के विभिन्न थानों के साथ–साथ आस-पास के जनपदों में भी कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमानत कराने में सक्रिय था।

तिन्दवारी थाने में 12 व 20 नवंबर 2025 को दो अलग-अलग प्रार्थना पत्रों में फर्जी जमानत कराने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। उपनिरीक्षक शिवकरन सिंह की तहरीर पर बलवीर के खिलाफ तथा श्रीराम सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ दो मुकदमे पंजीकृत किए गए थे। दोनों प्रकरणों में फर्जी आधार कार्ड, फोटो, खसरा–खतौनी आदि लगाकर एनडीपीएस अभियुक्तों की जमानत कराई गई थी।

शिकायतों के बाद पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, अभिलेख सत्यापन और मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियान तेज किया। इस दौरान पुलिस ने हरिशंकर उर्फ विजयशंकर को मवई तिराहा, कोतवाली देहात क्षेत्र से दबोचा, जिसके पास से कई फर्जी दस्तावेज मिले। पूछताछ में उसने बताया कि फर्जी परिपत्र उसके साथी हेमन्त द्वारा तैयार किए जाते हैं। उसके निशानदेही पर हेमन्त को संकटमोचन मंदिर, कोतवाली नगर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके बाद पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही थी कि तेरहीमाफी मोड़ के पास एक व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे पहले से पकड़े गए आरोपियों ने पहचानते हुए बलवीर बताया। पुलिस ने उसे भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। बलवीर के पास भी फर्जी कागजात मिले।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे शिवस्वरुप उर्फ मास्टर तथा रामबाबू उर्फ डॉक्टर के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड, फोटो और दस्तावेज तैयार करते थे और उनकी मदद से विभिन्न थानों में बंद अभियुक्तों की जमानत कराते थे। तिन्दवारी, पैलानी, बबेरू, जीआरपी बांदा, कोतवाली नगर सहित जनपद चित्रकूट में भी कई जमानतें फर्जी निकली हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में हरिशंकर उर्फ विजयशंकर निवासी करहिया कोतवाली देहात, हेमन्त, निवासी जसईपुर थाना तिन्दवारी, बलवीर, निवासी पिपरगवां थाना तिन्दवारी शामिल है। इनके अलावावांछित अभियुक्तों शिवस्वरुप उर्फ मास्टर, निवासी भिंडौरा, थाना तिन्दवारी

और रामबाबू उर्फ डॉक्टर, निवासी पिपरहरी, थाना पैलानी शामिल है जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है। वहीं फरार साथियों की तलाश में दबिशें जारी हैं। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह