जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से जुड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 30 करोड़ रुपये की 5 किलो हेरोइन के साथ 6 लोग गिरफ्तार
- Neha Gupta
- Dec 04, 2025

जम्मू, 4 दिसंबर । पुलिस ने गुरुवार को दावा किया कि उसने छह लोगों को गिरफ्तार करके और तीन पिस्तौल के साथ लगभग पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद करके सीमा पार से नारकोटिक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई ड्रग की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पुलिस अधीक्षक अजय शर्मा ने जम्मू में रिपोर्टरों को बताया कि जम्मू में एक बड़े नारकोटिक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से चार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उनके पास से 4.95 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके अलावा तीन पिस्तौल भी बरामद की गईं। एसपी ने कहा कि आरोपी नार्काे-टेररिज्म के तहत सीमा पार से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि जब हमने उनके डिजिटल फुटप्रिंट चेक किए तो हमें पता चला कि वे इस देश की अगली पीढ़ी को बर्बाद करने के लिए नारकोटिक्स और ड्रग्स की सप्लाई करने वाले पाकिस्तानी हैंडलर्स से सीमा पार से जुड़े हुए थे।
शर्मा ने कहा कि वे देश के खिलाफ एक अलग तरह की लड़ाई को आगे बढ़ाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि हमने यूएपीए की संबंधित धाराएं भी लगाई हैं। यह नार्काे-टेररिज्म का एक साफ मामला है जिसे जम्मू पुलिस साउथ ज़ोन ने सफलतापूर्वक पकड़ लिया है। गांधी नगर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
एसपी ने कहा कि जांच के दौरान जौडियां के करण शर्मा और उधमपुर के निखलेश वर्मा को 3.26 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। बाद में पुलिस ने नरवाल (जम्मू) में मोहम्मद यूसुफ, राजौरी के फाइनेंशियल हैंडलर गुलशन कुमार और नौशेरा के जसविंदर कुमार को गिरफ्तार किया और उनके पास से और हेरोइन बरामद की।
एसपी ने कहा कि गुलशन की गाड़ी जब्त कर ली गई और पाया गया कि उसे नारकोटिक्स की तस्करी के लिए कैविटी के साथ मॉडिफाई किया गया था। उन्होंने कहा कि जसविंदर पहले से ही एक और नारकोटिक्स केस में कस्टडी में था। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच में निक्की तवी (जम्मू) के शमदीन को गिरफ्तार किया गया जिसके घर से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और 619 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। साथ ही आरएस पुरा के मरालिया का एक और आरोपी अब्दुल हामिद फरार है।
उन्होंने कहा कि उसके घर से पुलिस ने एक ऑटोमैटिक पिस्टल समेत दो पिस्टल और गोलियां बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि रैकेट के ज्यादातर सदस्य जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास के इलाकों से थे।



