डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र के लिए अस्पताल में जमा किया गया फर्जी दस्तावेज, प्रशासन में हड़कंप
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
दक्षिण दिनाजपुर, 6 दिसंबर (हि.स)। डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए एक दंपति ने बालुरघाट अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जमा किया। दस्तावेज़ देखते ही कर्मचारियों को शक हुआ और जांच के बाद पता चला कि प्रमाणपत्र नकली है। अस्पताल के रिकॉर्ड में ऐसे किसी जन्म का कोई उल्लेख नहीं है। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि फर्जी प्रमाणपत्र पर लगी सील, हस्ताक्षर और सभी आधिकारिक निशान पूरी तरह नकली थे। जब कर्मचारियों ने दंपति से पूछताछ शुरू की और पूछा कि यह प्रमाणपत्र कहां से लिया गया तो वे स्थिति भांपकर मौके से फरार हो गए। अस्पताल सुपर कृष्णेंदु विकास बाग ने बालुरघाट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। कृष्णेंदु विकास बाग ने कहा कि प्रमाणपत्र देखते ही समझ गया कि यह नकली है। ऐसे नकली प्रमाणपत्र पहले भी जमा किए गए है। पुलिस और जिला स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे दी गई है। दक्षिण दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक चिन्मय मित्तल ने कहा है कि मामले की जांच जारी है। इस रैकेट का पूरा नेटवर्क खंगाला जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



