एचआईवी संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करें युवा : शशि प्रकाश

रांची, 1 दिसंबर (हि.स.)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल, रांची के ऑडिटोरियम में सोमवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने बतौर मुख्य अतिथि की। उन्होंने कहा कि युवा, ज्यादा से ज्यादा लोगों को एचआईवी के संक्रमण के बारे में जागरूक करने की दिशा में कार्य करें। झारखंड राज्य को एचआईवी के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एड्स बीमारी के रोकथाम या बचाव करने के लिए निरंतर कार्यक्रम अभियान चला रही है। इससे आम लोगों को जोड़कर उनकी एड्स की जांच करके एचआईवी संक्रमण बचाया जा सकता है।

राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कमलेश प्रसाद ने एचआईवी से जुड़े सामाजिक भेदभाव को खत्म करने और संक्रमित व्यक्तियों को मुख्यधारा से जोड़ने की जरूरत पर जोर दिया। अपर परियोजना निदेशक डॉ एसएस पासवान ने बताया कि राज्य में 65 आईसीटीसी केंद्र और 13 एआरटी केंद्र के माध्यम से जांच, काउंसलिंग व उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

वहीं सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने नर्सिंग कॉलेजों और कॉलेज छात्रों द्वारा प्रस्तुत जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल रांची, एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर, रिम्स और एमजीएम के आईसीटीसी एवं एआरटी केंद्रों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संत जेवियर कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स रोकथाम का संदेश दिया। पूर्व संध्या पर अस्पताल परिसर से मिशन चौक तक कैंडल मार्च भी निकाला गया।

कार्यक्रम में डॉ सिद्धार्थ सान्याल, डॉ विमलेश कुमार, डॉ बादल चंद्र भक्त, रवि प्रकाश सिंह, डॉ देवाशीष चक्रवर्ती, सत्य प्रकाश प्रसाद, कौशल किशोर पासवान सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar