भागलपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सन्हौला प्रखंड स्थित सिलहन खजुरिया पंचायत में विकास के सरकारी दावे फेल नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल का जल योजना बेलडीहा गांव के वार्ड नंबर 11 में पिछले छह महीनों से पूरी तरह ठप पड़ा है।
पानी सप्लाई बंद होने के कारण ग्रामीणों को मजबूरी में हर महीने 100–150 रुपये निजी बोरिंग वाले को देने पड़ रहे हैं, तभी उन्हें पानी मिल पाता है। बेलडीहा गांव की महिला दुखनी खातून, अफसाना खातून, छोटी देवी, राधा देवी ने बताया कि टंकी से पानी सप्लाई बंद होने से 50 से 60 घरों में पानी की भारी किल्लत है, पानी सप्लाई करने वाले आपरेटर पर महिलाओं ने आरोप लगाया कि आपरेटर अपनी मनमानी करता है। जब उसको पानी की जरूरत होती है तो वह। मोटर चला कर अपना काम कर लेते हैं लेकिन हमलोगों के इधर पानी सप्लाई नहीं करता है। जब बोलते हैं कि हमलोगों के इधर पानी सप्लाई क्यों नहीं कर रहे तो कहता है कि मोटर खराब है।
जनप्रतिनिधि से लेकर विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर जब से नाले की निर्माण हुआ तभी से नाले की साफ-सफाई सफाई भी नहीं किया गया है। जिससे नाले में जहां-तहां कचरा और गाद जम गई है। जिसके कारण गंदा पानी सीधे सड़क पर बह रहा है। साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ गया है। कीचड़ और गंदगी से लोगों का आवागमन प्रभावित है और बच्चे अक्सर फिसल कर गिर जाते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधि और संबंधित विभाग समस्याओं को लेकर पूरी तरह उदासीन हैं। पीएचईडी विभाग के जेई से जब फोन पर बात किया गया तो उन्होंने कहा कि आपरेटर का नंबर लेकर बात करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



