मलेशिया 2014 में लापता यात्री विमान की 30 दिसंबर से फिर करेगा खोज

कुआलालंपुर, 03 दिसंबर (हि.स.)। मलेशिया सरकार 2014 में लापता मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच 370 की खोज फिर शुरू कराएगी। 30 दिसंबर से इस यात्री विमान की खोज के लिए गहरे समुद्र में अभियान शुरू होगा। परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अमेरिका की मरीन रोबोटिक्स कंपनी ओशन इनफिनिटी ने पुष्टि की है कि वह कुल 55 दिन तक समुद्र में खोज अभियान शुरू करेगी।

द जकार्ता पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह खोज अभियान उन इलाकों में रुक-रुक कर शुरू किया जाएगा, जहां विमान के मलबे के मिलने की सबसे अधिक संभावना है। यह अभियान मलेशिया सरकार और ओशन इनफिनिटी के बीच इस साल 25 मार्च को हुए अनुबंध का हिस्सा है। मंत्रालय ने कहा कि इस त्रासदी से प्रभावित परिवार लगातार खोज अभियान शुरू करने की मांग करते रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में परिवहन मंत्री एंथनी लोके ने कहा था कि अगर विमान का मलबा नहीं मिलता तो मलेशियाई सरकार को ओशन इनफिनिटी को कोई पैसा नहीं देना होगा।

इस विमान ने कुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 227 यात्रियों और 12 क्रू सदस्यों के साथ बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी। इसके बाद लापता हो गई। मलेशिया सरकार 2018 में जनवरी से जून तक चीन और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर दक्षिणी हिंद महासागर में इसकी खोज कर चुकी है।

इस उड़ान के गायब होने का पूरा घटनाक्रम इतना रहस्यमयी है कि कई दिनों की खोज और जांच के बावजूद न तो इस विमान के गायब होने की आखिरी लोकेशन मिली और न ही इससे जुड़ा मलबा मिल पाया। विमान में सवार सभी लोगों को मृत मानते हुए जांच रोक दी गई थी। अब एक बार फिर इस लापता विमान की खोज शुरू करने का फैसला किया गया है। यह विमान 08 मार्च 2014 को उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के बाद एयर ट्रैफिक रडार से अचानक गायब हो गया था।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद