अमरावती में दो वाहनों की टक्कर में दो शिक्षकों की मौत, चार घायल
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
मुंबई, 28 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में अमरावती-मरडी रोड पर संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल के पास शुक्रवार को सुबह दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में दो शिक्षकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। इस घटना में घायल चारों का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। इस घटना की छानबीन अमरावती पुलिस कर रही है।
घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आज सुबह संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल के पास दो कारों की टक्कर हो गई। सि घटना में शिक्षक वसंत अनिल सरोदे (50) और पंकज खुशालराव मेश्राम (36) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों आर्वी तहसील में जिला परिषद स्कूल के शिक्षक थे। इस घटना में अनिल पंजाबराव सरोदे (60) , रामचंद्र तराले ,ऋषिकेश दीपक बौद्रे और एक अन्य घायल हो गया। इन चारों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना की गहन छानबीन की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



