भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट ने डबवाली में शुरू की एंबुलेंस सेवा
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
सिरसा, 11 दिसंबर (हि.स.)। भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट सिरसा द्वारा डबवाली में नई शाखा की शुरुआत की गई। ट्रस्ट के संचालक पद्मश्री गुरविंद्र सिंह व एसडीएम डबवाली अर्पित संगल ने गुरुवार को एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर शाखा का शुभारंभ किया। इस मौके पर डबवाली के डीएसपी कपिल अहलावत ने कहा कि सडक़ हादसों में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा दी जा रही नि:शुल्क आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
ट्रस्ट के मुख्य सेवादार गुरविंद्र सिंह ने बताया कि 7 जून 1997 को हुए एक सडक़ हादसे में उन्हें समय पर एम्बुलेंस न मिलने का दर्द आज भी याद है। उसी अनुभव से प्रेरित होकर 2005 में ट्रस्ट की शुरुआत सरकारी अस्पताल सिरसा में नि:शुल्क दूध सेवा से की गई, और 2008 में एक एम्बुलेंस के साथ नि:शुल्क आपातकालीन सेवा आरंभ की गई।
आज ट्रस्ट के पास 16 एम्बुलेंस हैं, जो सिरसा, रानियां और ऐलनाबाद में 24 घंटे नि:शुल्क सेवा दे रही हैं। अब तक लगभग 12,575 सडक़ हादसों व डिलीवरी केसों में ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि डबवाली के बाद फतेहाबाद और हिसार में भी जल्द ही यह सेवा शुरू की जाएगी। इस मौके पर ऋषिपाल जिंदल, अर्जुन शर्मा, गुरशरण सिंह कालड़ा, हरबंस लाल जिंदल, आशीष मेहता, संजय मेहता, कालूराम मेहता, भजन मेहता, उग्रसेन, संजय नढा, गुरमिंद्र सिंह, विपिन खन्ना, संजीव शाद, भूपेंद्र सिंह, वेद प्रकाश भारती आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



